भारत लौटते ही मीराबाई चानू पर इनामों की बारिश, बनाई गई ASP

मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को सम्मान देते हुए पुलिस विभाग में एएसपी के रूप में किया नियुक्त....

0 186

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतकर लौटी देश की बेटी मीराबाई चानू इनामों की बारिश हो गई। मणिपुर सरकार ने बड़ा सम्मान देते हुए मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में एएसपी के रूप में नियुक्त कर दिया है। वह एडिशनल पुलिस अधीक्षक स्पोर्ट्स बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें..किराएदार से हुआ मकान मालकिन को प्यार, 10 साल के बच्चे को लेकर प्रेमी संग भागी…

एयरपोर्ट पर हुआ जबर्दस्त स्वागत 

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू सोमवार को भारत लौटी हैं। भारत की स्टार खिलाड़ी चानू का एयरपोर्ट पर जबर्दस्त स्वागत किया गया। उनके स्वागत में भारत माता की जय के जयकारे लगाए गए।

https://twitter.com/mirabai_chanu/status/1419618724047310848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1419618724047310848%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fstatic.asianetnews.com%2Ftwitter-iframe%2Fshow.html%3Furl%3Dhttps%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fmirabai_chanu%2Fstatus%2F1419618724047310848%3Fref_src%3Dtwsrc5Etfw

चानू ने भारत लौटने के बाद कहा कि स्वदेश लौटने पर इतना प्यार और सम्मान मिल रहा जिसकी खुशी का कोई अंदाजा नहीं है। बहुत खुशी हो रही है, आप सभी का धन्यवाद।

वहीं मणिपुर मुख्यमंत्री सचिवालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मीराबाई चानू ने राज्य का ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। राज्य सरकार उनको पुरस्कार स्वरूप में पुलिस विभाग में नियुक्त कर खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार ने जल्द ही राज्य में विश्व स्तरीय भारोत्तोलन अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है।

Related News
1 of 1,325

चानू ने भारत को किया गौरवान्वित

पूर्वोत्तर की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को सिल्वर मेडल जीतकर एक इतिहास रच दिया है। भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला पदक दिलाकर चानू ने 135 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों को पंख लगा दिया।

उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा में 202 किग्रा (87 किग्रा 115 किग्रा) भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता। वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में चानू ने भारत को 21 साल के बाद मेडल दिलाया। चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में वेटलिफ्टिंग में कांस्य मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...