नाबालिग का रेप कर,दबंगों ने परिजनों को भी पीटा,पुलिस ने भगाया

0 7

 हरदोई — जिले में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म और विरोध करने पर लाठी डंडों से उसे और परिजनों को पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वह लोग इलाकाई पुलिस के पास गए तो उन्हें वहां से  भगा दिया गया।आखिरकार पुलिस अधीक्षक के आदेश पर  बलात्कार और मारपीट का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज़ किया गया है।

पीड़िता को पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण  के लिए भेजा है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Related News
1 of 791

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके के एक गांव का है। जहाँ की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी  ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों के साथ पहुंची किशोरी ने पुलिस अधीक्षक को बताया  कि वह शाम को शौच के लिए गई थी जहां गांव के  ही युवक प्रेमचंद ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला और जबरिया उसके साथ दुष्कर्म किया।उसके चीखने-चिल्लाने पर उसके घर के लोग मौके पर आ गए घर के लोगों ने विरोध किया तो प्रेमचंद्र के साथी ऋषिराम और सियाराम भी मौके पर आ गए।

जिन्होंने लाठी-डंडों से उसे और उसकी बहनो और भाभी को लाठी डंडों से मारा पीटा।वहीं घायल अवस्था में वह लोग थाना बेहटा गोकुल गए जहां से उन्हें भगा दिया गया। इस बारे में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला मारपीट का है सुबह मारपीट हुई है पुलिस भी गई थी लेकिन किशोरी ने बलात्कार का आरोप लगाया है। आरोपों की जांच की जा रही है और जांच में जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके मुताबिक़ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि पुलिस  अधीक्षक के आदेश पर इलाकाई  पुलिस ने प्रेमचंद्र के खिलाफ बलात्कार और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज़ कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

(रिपोेर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...