प्यार में अंधी प्रेमिका ने घर में रखे लाखों के गहने चुराकर प्रेमी को दिए, इस तरह खुला राज

लड़की ने 33 हजार 600 रुपये व करीब 9 तोला सोने के गहने जिनकी बाजार कीमत करीब 4 लाख

0 865

प्रदेश में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने घर में गड्डा खोद कर रखे करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने के गहने व अलमारी में रखे रुपये तीन-चार बार में अपने प्रेमी को दे दिए। अलमारी से रुपये गायब होने पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दी, तब जाकर मामला खुला। पुलिस ने मामले में घर से चोरी हुए गहने बरामद कर लिए तथा दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया हैं।

ये भी पढ़ें..प्रतापगढ़ में IAS अफसर के भाई की निर्मम हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद

33 हजार नकद और 9 तोला सोना प्रेमी को दिया

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि घर की अलमारी में रखें 33 हजार 600 रुपये व करीब 9 तोला सोने के गहने जिनकी बाजार कीमत करीब 4 लाख हैं वह गायब हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि गहने घर में गड्डा खोदकर उसमें छिपा रखे थे लेकिन किसी ने गड्डा खोद उसमें से गहने निकाल लिए। शक होने पर पुलिस ने तकनीकी सहायता व मनोवैज्ञानिक तरीके से पीड़ित की 17 साल की नाबालिग से पूछताछ की तो उसने गहने व नकदी अपने बॉयफ्रेंड को देना बताया जो उसी गांव में रहता हैं तथा उसके साथ पढ़ता हैं।

इस पर पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर उससे गहने व नकदी बरामद की। मामले में दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है। पीड़ित का कहना हैं कि तीन बेटियों में दो बेटियों की शादी हो रखी हैं। 17 साल की नाबालिग बेटी की शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा कर गहने बनवाकर रखे थें। चोरी न हो जाए इस डर से घर में गड्डा खोद रखे थे लेकिन वहां से भी चोरी हो गए।

Related News
1 of 1,804

इस तरह खुला राज, परिजनों के उड़े होश

सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि घर में गहने कहां गड्डा खोदकर छिपा रखे हैं इसकी जानकारी नाबालिग की मां व उसकी तीनों बेटियों को ही थी। नाबालिग के पिता व भाई को इसकी जानकारी नहीं थी। जब गहने गायब हुए तो मां ने तीनों बेटियों से पूछताछ की। नाबालिग से भी पूछताछ की लेकिन वह इनकार करती रही। आखिर उन्हें थाने में रिपोर्ट देनी पड़ी। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो नाबालिग ने गहने अपने बॉयफ्रेंड को देना स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...