फतेहपुर: डीएम के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का बड़ा बयान
फतेहपुर--यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आज प्रदेश के दो आईएएस को सस्पेंड किये जाने के बाद प्रदेश के अधिकारिओं में हड़कंप मचा हुआ है। फतेहपुर के डीएम कुमार प्रशांत के ऊपर अवैध खनन व सरकारी जमीन गलत तरीके से निजी व्यक्ति को देने सहित अन्य मामले की शिकायत शासन को भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने की थी।
डीएम के सस्पेंशन के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की सरकार को कोई शिकायत मिली होगी उसी के अनुसार कार्यवाही की गयी है । हमारी सरकार की मंशा चाहे किसी भी क्षेत्र में हो वहां पारदर्शिता से काम हो अगर कोई गड़बड़ी पायी जाती हो तो उस पर कार्यवाही हो । हमारी सरकारी अपना एजेंसी तय करती है और जानकारी कराती है। हमारी पार्टी सपा बसपा नहीं है। सरकार को अगर लगता है की अगर कोई गलत काम हो रहा है तो कार्यवाही करती है । सरकार की मंशा साफ़ स्वक्ष छवि है और सरकार उसी मंशा के अनुरूप काम कर रही है।
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)