राज्य मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए करोड़ों के चेक

0 29

बदायूं — में प्रधानमंत्री जी महत्वकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उददेश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी दूर करना है। इसी के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर महिलाये अन्य महिलाओ के लिए प्रेरणा का श्रोत्र बन रही है समूह की महिलाये छोटे छोटे उधोग लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है। इस में मुख्य उदेश्य ग्राम विकास दुआरा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं को तेजी से आत्मनिर्भर बना रहा है।

बदायूं में इसी मिशन के माध्यम से महिलाये स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पर मंथ 2000 हजार रूपये से 15000 हजार प्रति माह कमा रही है। इसी उदेश्य के चलते बदायूं के बदायूं में प्रेरणा दिवस एवं मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। मेगा कैम्प का शुभारम्भ राज्य मंत्री नगर विकास, उ.प्र. शासन मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मेगा कैम्प 184 स्वयं सहायता समूहों को कुल धनराशि 6 करोड़ 77 लाख 25 हजार रू. अवमुक्त करते हुए डेमो चैक वितरित किये गये।

Related News
1 of 54

सहायता समूह‘‘ की सदस्य ओमलता को कृषि विभाग के कन्वर्जेन्स के माध्यम से ट्रेक्टर एवं कृषि उपकरण की सहायता प्रदान करते हुये टेªक्टर की चाबी ओमलता को सौपी गई। पशुपालन विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुर्गी पालन हेतु निःशुल्क चूजे भी वितरित किये गये।

(रिपोेर्ट-राहुल सक्सेना,बादयूं)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...