कानपुर एनकाउंटर में शहीद सिपाही के परिजनों को मंत्री जी ने सौपी एक करोड़ की राशि

0 870

उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री जयकुमार जैकी आज कानपुर एकाउंटर में शहीद हुए सिपाही राहुल के औरैया स्थित गाँव रुरुकला पहुंच कर सांत्वना प्रदान करते हुए 1 करोड़ रुपये का प्रमाण पत्र परिजनों को सौंपा।

ये भी पढ़ें…6 बीघा जमीन बनी कानपुर कांड की वजह, घटना के बाद से फरियादी भी गायब

पत्नी व माता-पिता के खाते में जमा कराए पैसे…

इस दौरान मंत्री जयकुमार जैकी ने परिवारी जनों की मांगों को ध्यान से सुना और किसी भी परेशानी होने पर तत्काल समस्या का समाधान करने की भी बात कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है सरकार ने 80 लाख रुपया शहीद राहुल की पत्नी और 10-10 लाख रुपया माता-पिता के बैंक खाते में भेजे है।

साथ ही गांव में शहीद पार्क के लिये जमीन चिंहित करवाकर डेवलप कराया जाएगा और घर तक शहीद राहुल के नाम से पक्की सड़क बनेगी।साथ ही पत्नी को पेंशन और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। बता दें कि घटना के बाद सीएम योगी ने शहीद परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि के साथ एक घर के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व पेंशन देने का ऐलान किया था।

Related News
1 of 861
108 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली..

गौरतलब है कि प्रदेश के कानपुर में हुए इस बड़े हत्याकांड को सिपाही औरैया के रहने वाली सिपाही राहुल शहीद हो गये थे। उधर घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे विकास दुबे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 40 थानों की फोर्स, एक अहजर से अधिक दरोगा, क्राइम ब्रांच और एसटीऍफ़ की टीम उसकी चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है। बावजूद उसके 107 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी दुबे और उसके गुर्गे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

ये भी पढ़ें…कानपुर शूटआउटः CM योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों के लिए किया बड़ा ऐलान..

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...