मंत्री के बिगड़े बोल कहा, ब्राह्मण ,राजपूत मंत्रियों के आगे दुम हिलाते है, अधिकारी 

0 19

बहराइच — प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रियों की और से बेतुके बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ।कुछ दिनों पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल की और से दलितों के घर मच्छर काटने वाले बयान से जहां पार्टी असहज महसूस कर रही थी।

Related News
1 of 618

वही आज जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करने आये प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को अधिकारियों की और से गार्ड ऑफ आनर न मिलने पर उन्होंने इसे पिछड़ों का अपमान बताते हुये यहां तक कह डाला कि हम पिछड़े वर्ग से है । इसीलिए हमे सम्मान नही मिला यदि कोई सवर्ण मंत्री आया होता तो ये अधिकारी उसके सामने दुम हिलाते नजर आते । 

प्रदेश की भाजपा सरकार में सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने आये थे। जहां पर जिले के आलाधिकारियों की और से उन्हें सम्मान व गार्ड आफ आनर न मिलने पर वो इस कदर नाराज हुये की उन्होंने इसे पिछड़ी जाति का अपमान बता डाला वो इतने पर भी नही रुके उन्होंने कहा कि अगर मेरी जगह पर कोई ब्राह्मण , राजपूत व भूमिहार जाति का मंत्री आया होता तो ये अधिकारी उनके सामने दुम हिलाते नजर आते । हमे हमेशा से दबाया जा रहा है । न तो हमे हिस्सा मिल रहा है । और न ही भागीदारी मिल पा रही है ।

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...