इस वीडियो के वायरल होते ही खाकी, खनन अधिकारियों व आबकारी विभाग पर लगा प्रश्नचिन्ह…

0 18

फर्रुखाबाद– पांचाल घाट पुलिस चौकी के सामने से निकलती बालू भरी बुग्गियां अवैध खनन का नंगा सच उजागर कर रही हैं. गंगा की कोख को कुरेद  कर खोदी जा रही बालू को निकालने के लिए लोहिया सेतु के पूरे इलाके में जानबूझकर अँधेरा कर दिया गया है. 

Related News
1 of 1,456

यहाँ लगाई हाई मास्ट लाइट को खराब कर दिया गया है. फ़िलहाल खनन माफिया अवैध खनन को चुनौती दे रहे हैं और जिन पुलिस पर खनन को रोकने का जिम्मा है उसी पुलिस चौकी के सामने बालू भरी बुग्गियां फर्राटा भर रही हैं. गजब की बात यह है कि बालू को ढकने के नाम पर गांजे की भी तस्करी की जा रही है. बालू भरी बुग्गियां पांचाल घाट से बालू भर कर लोहिया सेतु से निकलते हुए पांचाल घाट पुलिस चौकी से होकर दौड़ती चली जा रही हैं. अवैध खनन के इस नंगे सच को कैमरे में कैद करते समय मिले स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ लगी लाइट को खराब कर दिया गया है. हाई मास्ट लाइट को हमेशा खराब रखा जाता है. बालू को गांजे की पत्तियों से ढक कर ले जाया जा रहा है. बात साफ है कि अवैध खनन के इस खेल में पुलिस सीधे सीधे शामिल है. क्योंकि बालू की बुग्गियां बेरोक टोंक निकली जा रही हैं और पुलिस चौकी अनजान बनी हुई है. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम बनी हुई है. 

अवैध खनन के इस वीडियो की जाँच कराकर इसी टीम से कार्रवाई कराई जायेगी .अगर पुलिस की संलिप्तता सामने आएगी तो सम्बंधित चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. चूँकि बालू को गांजे की पत्तियों से ढक कर ले जाया जा रहा है इसलिए जांच टीम में आबकारी इंस्पेक्टर को भी शामिल कर लिया जाएगा.

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...