खनन अधिकारी की दबंगई, जेसीबी से तुड़वाई गरीबों की बुग्गी

0 26

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में खनन अधिकारी ने जेसीबी से अवैध खनन कर बालू लेकर आई बुग्गियों को पकड़ कर तहस-नहस कर दिया। अपने सामने ही रोजगार का सहारा तोड़े जाने से बुग्गी मालिक फफक कर रो पड़े। 

Related News
1 of 1,456

लोगों का कहना है कि कई खनन माफिया कथित तौर पर ठेका लिए हैं। ठेके से कई गुना अधिक बालू का खनन कर शहर में सप्लाई करते हैं। सिडीकेट बना होने के कारण लोगों का काफी महंगी दरों पर बालू बेची जा रही थी। यह बुग्गी संचालक माफिया की अपेक्षा सस्ती दरों पर बालू लोगों को मुहैया करवा देते थे। बताया जा रहा है कि माफिया के इशारे पर खनन विभाग ने बुग्गी संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। खनन निरीक्षक सुशील कुमार ने अवैध खनन कर बालू ले जा रही 12 बुग्गियों को पकड़कर उन्हें जेसीबी से तुड़वा दिया। जबकि जिले  में कंपिल, अमृतपुर, कमालगंज व शमसाबाद आदि स्थानों पर गंगा के किनारे तेजी से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । अभी हल में ही पुलिस ने तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी पकड़ ली  थी पर खनन विभाग के अधिकारियों ने दो ट्रैक्टर को छोड़ दिया था। 

खनन अधिकारी ने बताया कि समस्या यह है कि बुग्गी को सीज करने पर कम से कम 25 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। पूर्व में सीज की गई बुग्गियों को कोई छुड़ाने नहीं आता। बुग्गियां थानों में खड़े-खड़े गल कर समाप्त हो जाती हैं। अब तो पुलिस भी स्थान न होने का बहाना कर बुग्गियों को खड़ा नहीं करने देती। इससे पूर्व वह बुग्गी मालिकों को कई बार चेतावनी दे चुके थे। उनके पास बुग्गियों को तोड़े जाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचा था। इस लिए मजबूरन जिला अधिकारी की सहमति से कार्रवाई की गई। 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...