खनन माफियाओं ने वाणिज्य कर आयुक्त पर बोला हमला !
एटा– थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड पर जावड़ा पुल के पास सहायक वाणिज्य कर आयुक्त अरुण सिंह अपने स्टाफ के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी सहायक वाणिज्य कर आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने सामने से आ रहे ओवरलोडेड चंबल गिट्टी से भरी दोनों वाहनों को रोकने के लिए अपने स्टाफ से कहा।
जैसे ही दोनों गाड़ी रुकी तो गाड़ियों में से लाठी डंडों और नाजायज हथियारों से लैस खनन माफियाओँ और उसके आधा दर्जन गुर्गों ने वाणिज्य कर आयुक्त अरुण सिंह समेत उनके स्टाफ पर सीधा जानलेवा हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए स्टाफ सहित आयुक्त वहां से भागना पड़ा। इतना ही नहीं खनन माफियाओं ने उनकी गाड़ी को पथराव कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया और जान से मारने की नियत से उन पर फायर भी कर दिया। अरुण सिंह ने अपने कर्मचारियों सहित किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। सहायक वाणिज्य कर आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने थाना कोतवाली देहात में तहरीर दे दी है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर खनन माफियाओं की तलाश शुरु कर दी है।
वहीं खुद पर हुए हमले के बाद सहायक वाणिज्य कर आयुक्त अरुण सिंह का कहना है कि प्रदेश भर में बड़ी बड़ी घटनाएं खनन माफियाओं द्धारा सुनी गई थी लेकिन आज जो सीधा हमला मुझ पर हुआ है। उससे यह स्पष्ट हो गया कि एटा में भी खनन माफिया किस कदर कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर अधिकारियों को सीधा गोलियों का निशाना बना रहे हैं।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )