ब्रेकअप की अपवाहो के बाद आज गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे मिलिंद सोंमन

0 41

मनोरंजन डेस्क– अभी कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आईं कि मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर का ब्रेक-अप हो गया है और अंकिता ने पैसों के लिए मिलिंद से रिश्ता तोड़ लिया है। लेकिन हाल में आई  तस्वीरें कह रह रही हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और मिलिंद-अंकिता जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Related News
1 of 283

इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर अंजू केपी के हैंडल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस बात की पुष्टि कर रही हैं कि मिलिंद सोमन की शादी एक या दो दिन में होने वाली हैं। ये तस्वीरें मेहंदी सेरेमनी की हैं। एक तस्वीर में मिलिंद अपने कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ हैं और दूसरी तस्वीर में अंकिता के साथ। इस तस्वीर में अंकिता ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई हुई है और एक हाथ मिलिंद के चेहरे पर रखा हुआ है। तस्वीर का कैप्शन है-काउंटडाउन बिगीन्स। हैशटैग मिलिंद वेडिंग, सेलिब्रेशन, मेहंदी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर मुंबई के अलीबाग में शादी कर सकते है। मुबंई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी की तैयारियां चल रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों शनिवार यानी आज शादी करने वाले हैं। हालांकि इसे लेकर मिलिंद सोमन या अंकिता की तरफ से कोई आॅफिशियल आफिशियल बयान नहीं आया है। 

बता दें मिलिंद और अंकिता की उम्र में 25 साल का फर्क है। मिलिंद की उम्र 52 साल है और अंकिता फिलहाल 27 वर्ष है। पिछले दिनों दोनों के ब्रेक-अप की खबरें सुर्खियों में थी। मिलिंद अपने अफेयर को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुके है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...