15किग्रा से ज्यादा भारी सामान पर मेट्रो में रोक !

0 17

दिल्ली– दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के 20 स्टेशनों पर 15 किलो से ज्यादा भारी या बड़े बैग के साथ एंट्री जल्द ही बंद हो जाएगी। 15 किलो से ज्यादा वजन लेकर यात्रा करने वाले लोगों को सुरक्षा जांच के दौरान लौटा दिया जाएगा।

Related News
1 of 1,062

20 मार्च से इस योजना को लागू किया जा सकता है। 15 किलो से अधिक वजन ले जाने वाले यात्रियों को नई दिल्ली समेत कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर ओवरसाइज बैग के कारण यात्रा करने से रोका भी जा सकता है। डीएमआरसी ने ही हाल ही में कुछ स्टेशनों पर बैग जांच करने के लिए लगाई गई एक्स-रे मशीन के पास U के आकार मेटल बैरियर लगाया है।

5 मेट्रों स्टेशनों बाराखंभा, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदरा पर इसमें बड़े साइज के सामान एक्स-रे मशीन के अंदर नहीं ले जाया जा सकता है। मार्च से DMRC ओवरसाइज समानों पर बार वाले स्टेशनों की संख्या 15 और बढ़ाने वाली है। इस सीमा में आदर्श नगर, आजादपुर, बदरपुर, बॉटनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुर, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक, करोल बाग, लाल किला, नांगलोई, आर के आश्रम मार्ग, रिठाला और नई दिल्ली आएंगे। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...