Metro कॉर्पोरेशन द्वारा एफ़आईआर दर्ज कराने के बाद पतंगबाजों पर लगी लगाम

0 17

लखनऊ–उत्तर प्रदेश मेट्रो (Metro) रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा लगातार आगाह करने के बावजूद भी मेट्रो कॉरिडोर के नज़दीक पतंगबाज़ी के मामले सामने आ रहे थे, जिस वजह से मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा था।

यह भी पढ़ें-तालाब में तैरती पतेलों में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख लोगों में मची भगदड़

Related News
1 of 449

स्थिति को संज्ञान में लेते हुए यूपीएमआरसी द्वारा पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराई गई और साथ ही लखनऊवासियों से मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉरिडोर के नज़दीक पतंग न उड़ाने की अपील भी लगातार जारी रखी गई। पूर्व में पुलिस विभाग को यूपीएमआरसी द्वारा अवगत कराया गया था कि निशातगंज, बादशाह नगर, आईटी चौराहा, परिवर्तन चौक और आलमबाग़ के इलाकों में पतंगबाज़ी की घटनाओं की बहुलता है और लखनऊ मेट्रो (Metro) का उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर इन इलाकों के परिक्षेत्र से ही होकर गुज़रता है। तदोपरांत, मेट्रो (Metro) सुरक्षा कर्मचारियों एवं पुलिस की सक्रियता के फलस्वरूप उक्त इलाकों में मेट्रो कॉरिडोर के नज़दीक पतंगबाज़ी की घटनाएं बंद हो गईं।

हाल ही में, बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन और लेखराज मेट्रो (Metro) स्टेशन के बीच फ्लाई ओवर के पास जो बस्ती है, वहां के निवासियों द्वारा कॉरिडोर के नज़दीक पतंग उड़ाने का मामला सामने आया था, जिसके संबंध में नोडल सुरक्षा कर्मचारी द्वारा डायर 112 पर तत्काल सूचना दी गई और संबंधित अधिकारियों ने आकर पतंग उड़ाने वालों को रोका और उन्हें वापस जाने के लिए कहा।

इस सम्बन्ध में ब्रांच मैनेजर, जी 4 एस को भी निर्देशित किया गया है कि समस्त मेट्रो स्टेशनों में नियुक्त सुरक्षा गार्डों को सूचित करें कि मेट्रो ट्रैक/लाइन के निकट पतंग उड़ाने वालों पर नज़र रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर डायल 112 को सूचित कर उन पर कार्रवाई कराएं तथा उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के सुरक्षा अधिकारियों को भी सूचित करें ताकि उसपर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...