व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों की उतारी आरती

लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस भूमिका अहम, आरती उतरा फूल बरसाए।

0 36

सोनभद्रः सूबे के अलग अलग जिलो में पकड़े गए जमात के लोगो व अन्य इलाकों में पुलिस (police) व स्वास्थ्य कर्मियों पर लोगो द्वारा दुर्व्यवहार और पत्थर फेंका जा रहा है तो वही सोनभद्र जिले के ओबरा नगर के व्यापारियों (Merchants) ने अपने अनूठा प्रयास करके पुलिसकर्मियों की आरती उतरा कर उन पर फूल भी बरसाए।

ये है कोरोना वॉयरिर्स…

ये भी पढ़ें..हमला करने वाले जमातियों को Police ने जमकर तोड़ा, देखिए वीडियो

बता दें कि इस आपदा की स्थिति पुलिस (police), मेडिकलकर्मी, सफाईकर्मी जैसे कई कोरोना वॉयरिर्स हैं, जो अपनी भूमिका का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। वही ओबरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर के व्यापारियों (Merchants) ने लॉक डाउन के दौरान लगातार ड्यूटी पर तैनात क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा,थाना प्रभारी शैलेश राय व कस्बा चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह आदि की आरती उतारी और उन्हें फूल माला पहनाकर उनका मान बढ़ाया। साथ ही व्यापार मंडल द्वारा आटा, चावल,दाल,तेल,आलू आदि राशन सामग्री गरीबो असहायों की मदद हेतु प्रशासन को सुपुर्द किया।

आरती उतार कर बढ़ाया मान 

Related News
1 of 24

पुलिसकर्मियों पर फूलों की हुई बारिश,आरती उतार मान बढ़ाया है। लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी रात-दिन ड्यूटी करके इसका पालन करा रहे हैं। देश हित में समर्पित ऐसे पुलिसकर्मियों का ओबरा में जमकर सम्मान हो रहा है। कई व्यापारियों ने इनकी आरती उतारी तो कई व्यापारियों ने फूलों की बरसात की।

नगर के सुभाष तिराहे पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारियों ने संरक्षक आलोक भाटिया व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल के नेतृत्व में सीओ ओबरा, थाना प्रभारी व पुलिस कर्मचारियों का आरती उतार व फूल बरसाकर सम्मान किया।

लॉकडाउन पुलिस की भूमिका अहम

इस अनूठे प्रयास का नेतृत्व कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गोयल ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस की बड़ी भूमिका है। जगह-जगह नाकाबंदी कर पुलिस लोगों को कोरोना से बचाव हेतु रोकने में जुटी हुई है। पुलिस कर्मचारी चौबीसों घंटे अपने काम को अंजाम देने में मुस्तैदी से नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें..लखनऊ में मास्क व सेनेटाइज़रों की कमी पर सख्त हुए DM साहब

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...