सपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी एनकाउंटर मामले की उच्च स्तरीय जांच का सौंपा ज्ञापन

0 23

फर्रुखाबाद–बुधवार को समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के युवाओं द्वारा जनपद झांसी में हुए फर्जी एनकाउंटर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी फर्रुखाबाद को सौंपा गया ।

इस अवसर पर मौजूद निवर्तमान महासचिव मंदीप यादव ने कहा कि, वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है। जिन अपराधियों के खिलाफ प्रशासन को आरोप पत्र दाखिल किया जाना चाहिए। उनको वर्तमान सरकार क्लीनचिट देने का काम कर रही है। जिससे साफ जाहिर है कि वर्तमान सरकार लगातार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। झांसी प्रकरण पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है। सरकार घटना की सच्चाई को छिपाने का प्रयास कर रही है तथा दोषी पुलिस वालों को बचाने की लगातार कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार हत्याओं से प्रदेश की जनता सहमी हुई है। रोजगार देने का वादा करने के नाम पर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को बेरोजगार बना रही है तथा रोजगार छीनने का काम कर रही है।

Related News
1 of 26

प्रदेश का किसान, युवा, छात्र, बेरोजगार, व्यापारी, मजदूर पूरी तरह से पीड़ित है, कृषि प्रधान देश में किसान कराह रहा है। इस अवसर पर छात्र सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव,छात्र सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शशांक सक्सेना, अजय यादव, हिम्मत सिंह, शिवम बाथम, होरीलाल सक्सेना, रितेश सिंह, भानु प्रताप कठेरिया, रतिराम सक्सेना, विमल कटियार, राजन प्रजापति, दीपक मिश्रा, राज कटियार धीरेंद्र सिंह, आनंद यादव, वी के गंगवार, रामू चौहान, विनीत वर्मा, मिथुन जाटव, रोशन कठेरिया, विजेंद्र पाल, रामू प्रजापति, धर्मवीर शाक्य, गणेश भदोरिया, संतोष पाल, अवधेश, अनिल कुमार, रवि यादव, राजकुमार, कोतवाल सिंह, सुल्तान सिंह, शशांक यादव, दिनेश पाल, निखिल यादव, मोहित गुप्ता, अमित कठेरिया, अनुराग यादव, सहित तमाम युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...