मेलबर्नःकरीना कपूर ने टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का किया अनावरण

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप

0 133

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने शुक्रवार को मेलबार्न (ऑस्ट्रेलिया) में पुरूष व महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया. इस दौरान सोशल मीडिया पर करीना कपूर की क्रिकेट के मैदान पर ट्रॉफी के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही है.जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया खेला जाएगा.

Image result for करीना कपूर ने टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का किया अनावरण"

Related News
1 of 289

वहीं ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद करीना ने कहा कि, “इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं इन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहूंगी जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने-अपने देशों के लिए खेल रही हैं. एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें आगे आते देखना वाकई में सशक्तिकरण है.”
उन्होंने आगे कहा, “वे सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. मेरे दिवंगत ससुर महानतम क्रिकेटर्स में से एक थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला और ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है.”

Image result for करीना कपूर ने टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का किया अनावरण"

गौरतलब है कि आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. वहीं आईसीसी मेंस वर्ल्ड ट्वंटी20 अगले साल अक्टूबर में खेला जाएगा. शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने दोनों टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया. दोनों ट्रॉफी का अनावरण मेलबर्न में किया गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments