दक्षिण कोरियाई डेलिगेशन ने की सीएम योगी से मुलाकात
लखनऊ– शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण कोरियाई डेलिगेशन के साथ मुलाकात की। कोरियाई दल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पर्यटन के साथ कई अन्य मुद्दों पर बात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में आयोजित की गई थी।
गिम्हे सिटी कोरिया के मेयर सहित 10 सदस्यीय दल मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ पहुंचा। इस बैठक में यूपी सरकार की ओर से पर्यटन और कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। डेलिगेशन ने पर्यटन में अपार संभावनाएं बताते हुए डेवलप करने की बात की। मुलाकात के बाद सीएम ने र्फस्ट फेज को प्राथमिकता के तौर पर काम शुरू करने का निर्देश दिया। जिसमें रामायण सर्किट, काशी, कुंभ और मथुरा को शामिल किया है। कोरियाइ डेलिगेशन से मुलाकात में पर्यटन में एमओयू साइन के बाद सीएम की इच्छा पर र्फस्ट फेज में रामायण सर्किट, कुभं और काशी से जुड़े पर्यटन पर फोकस करने के साथ इनके डेवलपमेंट पर काम करने का निणर्य हुआ।
बता दे केन्द्र सरकार ने 245 करोड़ की इस परियोजना का पहला चरण अयोध्या के लिए ही प्रस्तावित किया है। इसके अलावा चित्रकूट और श्रृंगवेरपुर के बीच के 11 स्थलों के लिए भी अलग बजट प्रस्तावित है। इन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। अयोध्या में कई विकास योजनाएं रामायण सर्किट के तहत ही प्रस्तावित की गई हैं। अयोध्या को जनकपुर से सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने की भी योजना है। जिसमें जनकपुर से रामेश्वरम तक राम वनगमन मार्ग के प्रमुख स्थलों को विकसित करने की है।