मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में राजधानी के सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार पर हुई बैठक

0 20

लखनऊ–मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में लखनऊ शहर को स्वच्छ सुगम व खूबसूरत बनाये जाने शहर के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व शहर के निवासियों को ट्रान्सपोर्ट की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के सम्बन्ध में एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में शहर के वास्तुविदों के साथ सम्पन्न हुयी।

बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा शहर को स्वच्छ सुगम, चाइल्ड फ्रेण्डली सिटी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं पर्यावरण संरक्षण, शहर के प्राथमिक विद्यालयों को बच्चों हेतु आकर्षित बनाये जाने उनका सौन्दर्यीकरण कराये जाने, विद्यालयों के भवनों में पेन्टिग्स कराये जाने, खेलकूद के उपकरण उपलब्ध कराये जाने एवं वाटर बाड़ीज को संरक्षित किये जाने एवं शहर में विभिन्न क्षे़त्रों को छोटे-छोटे सुझावों/कार्यो से किस प्रकार से सुधार किया जा सकता है के सम्बन्ध में बहुमूल्य विचार विमर्श किया गया।

Related News
1 of 448

मण्डलायुक्त ने कहा कि शहर में सरकारी स्कूलों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सरकारी शिक्षकों के अलावा वहां पर समय-समय पर विशेषज्ञ टीचरों और प्रोफेशनल की मदद ली जायेगी। उनके लेक्चर होंगे ताकि बच्चों को अपग्रेड किया जा सकें इसके साथ ही सिटीजन की भी मदद ली जायेगी।

मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत अर्बन मोबिलिटी नोड परियोजना कार्यान्वयन के अन्तर्गत चारबाग से हजरतगंज चैराहे तक स्मार्ट मार्ग निर्माण हेतु बैठक आहूत की गयी, जिसमें लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरशन, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 जल निगम, जलकल विभाग, नगर निगम व लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड तथा कन्सल्टेन्ट मेसर्स यू0एम0टी0सी0 के अधिकारी उपस्थित हुये।

चारबाग से मुंशी पुलिया तक लोक निर्माण विभाग के मेट्रो रूट पर कुछ कार्य पूर्ण न होने के सम्बंध में तत्काल मेट्रो के साथ समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही विभिन्न विभागो की सभी यूटीलिटी यथा-लेसा विभाग की विद्युत लाइने, मेट्रो द्वारा डाली गयी केबिलों, जलकल विभाग की सीवर व जलापूर्ति लाइनों तथा ड्रेनेज लाइनों की ड्रांइग तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि यूएमटीसी द्वारा तैयार की जा रही कार्ययोजना में यूटीलिटी शिफ्टिंग को सम्मिलित करते हुए आगे की कार्यवाही की जा सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...