एक तरफ चल रही थी कानून व्यवस्था पर मीटिंग, दूसरी तरफ बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या

0 31

आगरा–उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिए एक तरफ सीएम योगी सभी जिलों के डीएम- एसएसपी के साथ बैठक कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ आगरा में बेखौफ अपराधियों ने एक और वारदात को अंजाम दे डाला।

Related News
1 of 788

उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरबेश की दीवानी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वे अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं। दरअसल बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उप्र बार काउंसिल की अध्‍यक्ष दरवेश यादव और अधिवक्‍ता मनीष शर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अधिवक्ता मनीष शर्मा ने दरवेश यादव पर दनादन तीन गोलियां दाग दीं। जिसके बाद परिसर में अपरा-तफरी मच गई। 

इस दौरान वकील मनीष ने खुद को भी गोली मारी। दरवेश की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दरवेश यादव को दो दिन पहले ही अध्यक्ष पद मिला था। पूरा मामला थाना न्यू आगरा इलाके के न्यायालय परिसर का है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...