मेरठ में एक और कातिल पत्नी, पहले प्रेमी के संग पति मारा… फिर सांप से डसवाया

150

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत जैसी एक और दिल दहला देनेन वाली वारदात सामने आई है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद खुद को बचाने के लिए ऐसी साजिश रची कि जानकर हर कोई हैरान रह गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है।

पत्नी ने प्रेमी संग की पती की हत्या

दरअसल, अकबरपुर सादात गांव के अमित कश्यप उर्फ ​​मिक्की (25) की मौत सांप के काटने से नहीं हुई थी। अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपियों ने पहले गला घोंटकर उसकी हत्या की और फिर घटना को हादसा दिखाने के लिए उसके बिस्तर पर जहरीला सांप छोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।

बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में रविवार सुबह अमित उर्फ ​​मिक्की का शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला। अमित के शव के नीचे जिंदा सांप दबा मिला। अमित के शरीर पर सांप के काटने के दस निशान थे। इसे देखकर परिजनों ने दावा किया कि अमित की मौत दस सांपों के डंसने से हुई है। परिजनों ने एक सपेरे को बुलाया, जिसने अमित के शव के पास से सांप को पकड़ लिया। बाद में वन विभाग की टीम ने सांप को जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस को पता चला कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। इससे पुलिस को गला घोंटकर हत्या का शक हुआ और गहनता से जांच शुरू की गई। देर रात पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि रविता और अमरदीप ने अमित की हत्या की है। सपेरे से खरीदा था सांप

Related News
1 of 1,573

पुलिस के अनुसार अमरदीप ने पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा में रहने वाले एक सपेरे से 1000 रुपये में वाइपर सांप खरीदा था। वाइपर सांप बहुत जहरीला होता है, इसके काटने से बचने की संभावना बहुत कम होती है। रात में सोते समय अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद सांप को शव के नीचे दबाकर रखा गया। दबाव में आकर सांप ने अमित को कई बार डसा। सुबह रविता ने अपनी योजना के अनुसार हत्या को दुर्घटना दिखा दिया।

हत्या के बाद सांप से डसवाया

दोनों आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना में बदलने के लिए गहरी साजिश रची। घटना के बाद अमित के नीचे जिंदा सांप और उसके शरीर पर डसे के निशान देखकर परिजन भी मानने लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। लेकिन गांव वालों को रविता और अमरदीप के प्रेम संबंधों की भनक पहले से ही थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments