दबंगो की पिटाई से आहत ब्यूटी पार्लर संचालिका ने उठाया ये खौफनाक कदम…
मेरठ — सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त हैं और अपने हर भाषण में पुलिस को महिला सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के आदेश देते हों लेकिन मेरठ पुलिस पर इसका कोई असर नही पड़ता।
बल्कि दबंगों के दबाव में पुलिस पीड़ितों की आवाज दबाने से भी नहीं चूक रही। जिसका नतीजा आज उस समय देखने को मिला जब दबंगो की पिटाई से आहत एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों में आक्रोश है। मृतका के परिजनों का आरोप है की दबंग ने महिला की पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। हालांकि पुलिस पूरे मामले को मानसिक तनाव से जुड़ा बता कर अपना पीछा छुड़ाने में जुटी है।
आपको बता दें कि शिवपुरम निवासी धर्मवीर की पुत्री रूबी की शादी 4 वर्ष पहले सोनू के साथ हुई थी। पति से विवाद के चलते पिछले 3 वर्षों से रूबी अपने पुत्र देव के साथ अपने पिता के घर रह रही थी। परिजनों के अनुसार रूबी अपने घर के निकट विकास नगर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। आरोप है कि उसके पड़ोस में कपड़े की दुकान करने वाला दबंग पड़ोसी अभिषेक उर्फ काके अक्सर रुबी पर अभद्र कमेंट कर उसे परेशान करता था।
आरोप है कि शनिवार को भी काके और उसके परिवार की कुछ महिलाओं ने दबंगई दिखाते हुए ब्यूटी पार्लर में घुसकर रूबी को जमकर पीटा था और पीटते पीटते सड़क ब्यूटी पार्लर से बाहर खींच लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला की पिटाई की वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके चलते वह शर्मसार हो रही थी। पीड़िता ने इस मामले में थाने में शिकायत की। आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगो के पक्ष में पीड़िता पर जबरन दबाव बनाकर दबंगों के साथ उसका समझौता करा दिया।
घटना से आहत रूबी आज अपने 3 वर्षीय पुत्र देव के साथ घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन कुछ देर बाद उसके घर पर उसकी मौत की खबर पहुँची। परिवार के लोग जब मौके पर पहुँचे तो उन्हें पता लगा कि रूबी बच्चे को बीच सड़क पर छोड़ कर सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूद गई। ट्रेन की टक्कर से रूबी का शव लगभग 300 मीटर दूर जाकर गिरा। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर मृतिका के परिजनों ने आरोपी अभिषेक उर्फ काके और दो महिलाओं के खिलाफ भी थाने में तहरीर दी है।
वहीं पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है। लेकिन अब देखना होगा कि आखिर पुलिस मृतक रूबी और उसके परिवार को इंसाफ दिला पाती है या फिर यूंही दबंगों की चापलूसी करती रहेगी।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा, मेरठ