CBSE 10वीं में मेरठ के छात्रों ने लहराया परचम, वत्सल बने ऑल इंडिया टॉपर

0 27

मेरठ — सीबीएसई बोर्ड 10वी कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद जिले के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मेरठ के वत्सल ने परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करके मेरठ और अपने स्कूल का नाम पूरे देश मे रोशन कर दिया ।

Related News
1 of 1,456

500 में से 499 अंक पाकर वत्सल ऑल इंडिया टॉपर बन गए हैं। दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र के माता पिता मुजफ्फरनगर के मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। वत्सल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है।

वहीं  इस परीक्षा में टॉप होने के बाद वत्सल के स्कूल दीवान पब्लिक स्कूल में जश्न का माहौल था। इसी स्कूल के एक और छात्र शुभ अग्रवाल ने भी देश मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल में  सहपाठियों और शिक्षकों के साथ जश्न मनाने के बाद वत्सल मेरठ के प्राचीन मंदिर औघड़नाथ पहुंचे। यहाँ उन्होंने परिजनों और स्कूल के प्रिंसिपल एचएम रावत के साथ भगवान का आशीर्वाद लिया।

वही अपनी इस कामयाबी के पीछे वत्सल ने अपने परिजनों और अपने शिक्षकों का हाथ बताया। वत्सल ने बताया कि जहां उसके माता पिता उसको पढ़ाई में सपोर्ट करते थे वहीं उसके गुरुजन भी उस पर पूरा ध्यान देते थे और उनके प्रिंसिपल उनसे हमेशा कहते हैं कि “दिल मांगे मोर” इसीलिए उन्होंने उनके इस मंत्र को दिमाग में रखते हुए उस पर खरा उतर कर दिखाया। अब वत्सल आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते है।

 सीबीएसई 10वीं परिणाम घोषित, रिकॉड 13 छात्रों ने हासिल किए 500 मेंं सेे 499 अंक

(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा-मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...