मेरठ में स्कूटी सवार महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
मेरठ — पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर होने के बावजूद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मेरठ में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर जा रही मां बेटी पर दिनदहाड़े सरेराह गोलियां बरसा दी जिसमें महिला की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई।
जबकि बेटी किसी प्रकार बच गई घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।
बता दें सरकार बदलने के बाद से ही CM योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिए थे की वह क्राइम पर कंट्रोल करें जिसके लिए पुलिस अधिकारियों को सभी प्रकार की छूट दी गई थी जिसके बाद से ही यूपी पुलिस में जोश आ गया और पुलिस एक्शन मोड में आकर बदमाशों पर टूट पड़ी। यूपी भर में सबसे ज्यादा एनकाउंटर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किए गए। लेकिन बावजूद इसके पश्चिम उत्तर प्रदेश का क्राइम का ग्राफ घटा नहीं बल्कि घटनाएं और ज्यादा बढ़ गई।
इसी क्रम में रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने माधवपुरम में दिनदहाड़े सरे बाजार स्कूटी पर जा रही मां नसरीन वह उसकी बेटी पर अंधाधुंध गोलियां चला दी जहां सर में गोली लगने से नसरीन की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी किसी प्रकार बच गई। घटना के बाद से इलाके में चीख-पुकार के साथ-साथ हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी जिले के कप्तान वह SP सिटी और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
हलाकि हत्या क्यों की गई बदमाशों की नसरीन नाम इस महिला से क्या दुश्मनी थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्या के कारणों को उजागर कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
वहीं लोग दबी जुबान में कैमरे के सामने बिना आए मेरठ शहर के एक बड़े बदमाश पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। बताया जाता है कि उक्त बदमाश जो कि जेल में बंद है बदमाश के महिला की बेटी से प्रेम संबंध थे लेकिन बदमाश के जेल जाने के बाद से महिला की बेटी के किसी और से संबंध बन गए ।जिसके चलते बदमाश जेल से ही अपने गुर्गों के माध्यम से महिला व उसकी बेटी को धमका रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है यह हत्या उसी कारण के चलते की गई है लेकिन अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है ।
(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)