सरकार के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
मेरठ — 2019 के चुनाव सुगबुगाहट के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने आज मेरठ में एक विशाल जुलूस निकाला…
और यह जुलूस भैंसाली मैदान से शुरू होकर कमिश्नरी चौराहे पर पहुँचा जहाँ व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में व्यापारियों के साथ साथ अधिवक्ताओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल सहित कई जिलों के व्यापारी आज मेरठ पहुँचे और भैंसाली मैदान में इकठ्ठा हुए जहाँ से व्यापारियों ने एक जुलूस निकाला जो बाइक और कारों से कमिश्नरी चौराहे पहुँचा। जुलूस में अधिवक्ता भी मौजूद रहे। अपनी तमाम मांगो को लेकर कमिश्नरी चौराहे स्थित कमिश्नरी कार्यालय के बाहर व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
व्यापारियों का कहना है कि किसानों की तरह छोटे व्यापारियों का भी 5 लाख तक का कर्ज माफ किया जाए। क्योकि नोटबन्दी और जीएसटी के बाद व्यापारियों की हालत काफी खराब हो चुकी है और व्यापारी आत्महत्या करने की कगार पर है। इसके अलावा पश्चिम में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर भी व्यापारियों और वकीलों में काफी रोष देखने को मिला है। साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो 2019 में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)