hotspot सील करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव
मेरठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इमाम सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
मेरठः यूपी के मेरठ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद (hotspot) को सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा घायल घायल हो गए हैं।
दरअसल दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी पर करोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉटस्पॉट (hotspot) बनाए एरिया को सील करने पहुंची थी। वहीं पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौजूद थे। एरिया को सील करने के लिए पुलिस बल्ली लगा रही थी तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसे लेकर भगदड़ मच गई।
ये भी पढ़ें..Lockdown: कटाई के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, पकी फसल को आवारा गौवंश कर रहे चट
एक इमाम समेत चार गिरफ्तार
एक पत्थर सिटी मजिस्ट्रेट के हाथ में लगा है जबकि पत्थर लगने से दरोगा मुकेश घायल हो गए। उसके बाद आसपास थाना क्षेत्रों की पुलिस बुलाई गई। एसपी सिटी आरएएफ के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव के मामले पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मेरठ पुलिस ने इस मामले में एक इमाम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अन्य पत्थरबाजों की भी तलाश जारी है । पत्थरबाजों पर अब एनएसए के तहत कार्रवाई करेगी।
पूरी इलाका सील
गौरतलब है कि जली कोठी इलाके में रात 3 मरीज कोरोना पोजटिव मिले थे, जिसके बाद शनिवार स्वास्थ्य विभाग की टीम और सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ व थाना देहली गेट थानाध्यक्ष यहां सीलिंग की कार्यवाही करने और मरीजो को लेने के लिए पहुँचे थे लेकिन इस बीच आरोप है कि यहां असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हड़कम मच गया । हंगामे और पत्थरबाजी के बीच सिटी मजिस्ट्रेट सड़क पर गिर गए गिरने से उनके हाथ में भी चोट आई है।
फिलहाल इस इलाके को सील किया जा रहा है, मौके पर कई थानों की फोर्स है खुद एसएसपी और डीएम मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें..CORONA: बलिया पुलिस ने गीत गाकर किया लोगों जागरूक, देखें वीडियों
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)