मेरठः पहली बार अंतरिक्ष वैज्ञानिक से छात्रों ने की लाइव बातचीत
मेरठ — अभी तक टीवी में देखा और विदेशों में सुना था और सपने में भी नही सोचा था कि हम कभी आंतरिक्ष यात्रियों से बात कर पाएंगे वो भी लाइव। ऐसा कहना है मेरठ के कुछ छात्र छात्राओं और स्कूल प्रिंसिपल का। लेकिन ये सपना पूरा किया उनका विज्ञान प्रसार डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने ।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार मेरठ के एक स्कूल में छात्र छात्राओं ने वैज्ञानिकों की मदद से आंतरिक्ष यात्रियों से लाइव बातचीत की है। ये कार्यक्रम विद्या मंदिर स्कूल में किया गया था जिसमें मेरठ के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने तो भाग लिया ही इसके अलावा विदेश तक से स्टूडेंट इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे। कार्यक्रम में एस्ट्रोनॉट रिकी आर्नोल्ड से स्टूडेंट्स ने लाइव बातचीत की । बातचीत के दौरान सभी ने आर्नोल्ड से एक एक सवाल किया जिसका आर्नोल्ड बहुत ही सहजता से जवाब भी दिया।
एस्ट्रोनॉट आर्नोल्ड से बात करके बच्चे बहुत खुश हुए और उनका कहना है कि आज तक उन्होंने इनके बारे में सिर्फ टीवी पर ही देखा था और सुना था लेकिन आज उनसे बात करके उन्हें बहुत खुशी हुई और उनका सपना साकार हुआ। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था कि वो कभी आंतरिक्ष यात्रियों से बात कर पाएंगी और जब उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में पता चला तो उन्हें कल रात खुशी के मारे नींद भी नही आई।
वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने लंदन से आये रुद्राक्ष और वंदना का क्या कहना है कि वो सिर्फ इसी प्रोग्राम में भाग लेने के लिए लंदन से मेरठ आये हैं । एस्ट्रोनॉट रिकी आर्नोल्ड से बात करके उन्हें काफी खुशी हुई है और उनसे प्रेरणा भी मिली है। रुद्राक्ष आगे चलकर एस्ट्रोनॉट वैज्ञानिक बनेंगे।
वही लंदन से कार्यक्रम में भाग लेने आई वन्दना का कहना है कि वो इसी स्कूल में टीचर थीं और 20 साल पहले लंदन चली गई थीं लेकिन जब उन्हें पता लगा कि विद्या मंदिर मेरठ में इतना बड़ा इवेंट किया जा रहा है तो वो अपने आप को रोक नही पाई और मेरठ चली आई इस कार्यक्रम में भाग लेने। उनका कहना है कि इस इवेंट को देखकर ऐसा लग रहा है कि 20 सालों में हमारा भारत कितनी तरक्की कर चुका है।
(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन, मेरठ)