मेरठ: IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम पुलिस के हत्थे चढ़ा

0 17

मेरठ — यूपी की मेरठ पुलिस ने IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम को गिरफ्तार कर लिया है. एक मुखबिर की सूचना के बाद नईम की गिरफ्तारी की गई और एनआईए को सूचित कर दिया गया.वहीं दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने लिखा पढ़ी के बाद नईम को अपने साथ ले गई है.

बता दें कि 26 दिसंबर 2018 को एनआईए ने नईम की तलाश में मेरठ के राधना गांव में छापा मारा था. नईम उस समय छापेमारी की सूचना मिलने पर फरार हो गया था.एनआईए को नईम की काफी दिनों से तलाश थी.

दरअसल मेरठ पुलिस को गुरुवार को (3 जनवरी) नईम की गिरफ्तारी के आदेश राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए से मिले थे. आला अधिकारियों के मुताबिक एनआईए से मिले आदेशों के बाद नईम की गिरफ्तारी के लिए किठौर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम को एक्टिव कर दिया गया था. शाम को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नईम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने नईम की गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली में एनआईए को दी.

Related News
1 of 296

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची एनआईए की एक टीम ने लिखापढ़ी के बाद नईम को अपनी अभिरक्षा में ले लिया. एनआईए की टीम नईम को दिल्ली लेकर गई है. सूत्रों के मुताबिक नईम की गिरफ्तारी आईएस मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी होने के चलते की गई है. आरोप है कि नईम ने इस मॉड्यूल के गुर्गों को हथियार उपलब्ध करवाए है. मेरठ का राधना गांव अवैध हथियारों के उत्पादन और सप्लाई के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदनाम है.

यूपी और दिल्ली में ISIS के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा,16 जगहों पर NIA का छापा

गौरतबल है कि 26 दिसंबर को एनआईए की टीम ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 17 स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान आईएस मॉड्यूल से जुड़े अमरोहा के मौलवी सुहेल को गिरफ्तार किया था. सोहेल के अलावा अमरोहा से 3 और हापुड़ से मस्जिद के इमाम शाकिब की गिरफ्तारी की गई. एनआईए ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया था कि आईएस मॉड्यूल का यह संगठन देश के कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर फिदायीन हमले का ताना-बाना बुन रहा था. दिल्ली में भी इस संगठन से जुड़े 5 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की गई. इनके पास से बड़ी तादाद में गोला, बारूद और एक अधबना राकेट लांचर भी एनआईए ने बरामद किया था.

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...