मेरठः 48 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच चौथी मुठभेड़
मेरठ — यूपी की मेरठ पुलिस लगातार बदमाशो की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है। मेरठ में 48 घंटे में पुलिस और बदमाशों की चौथी मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश 25000 का इनामी सलीम है सलीम अंतरराज्यीय लुटेरा भी है। जो देहरादून से वांछित भी चल रहा था।
बता दें कि परतापुर इलाके में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार ने चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया । फिर क्या था , पुलिस ने भी बाइक सवार बदमाश पर जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी । जिसमें 1 गोली बदमाश के पैर में लगी और वह बाइक लेकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया । बदमाश के पास से एक तमंचा व स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई । पूछताछ में बदमाश की शिनाख्त लिसाड़ी गेट निवासी सलीम के रूप में हुई । सलीम अंतरराज्यीय लुटेरा है और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने में माहिर है। सलीम पर 25000 का इनाम है और देहरादून से एक मामले में वांछित भी चल रहा था।
(रिपोर्ट-शुभम शर्मा,मेरठ)