5 करोड़ की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार…

0 126

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक कंकरखेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जटोली कट के पास से हाइवे पर एक वोल्वो बस से ओडिशा से तस्करी कर लाई जा रही 370 किलोग्राम चरस बरामद किया है.

ये भी पढ़ें..CM योगी से नवदंपति ने लगाई गुहार, बताया जान को खतरा, Video वायरल

जब्त किए गए चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन पांच करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

बरामद चरस UP 14 GT 0049 नंबर वाली वोल्वो बस में सीट के नीचे अलग-अलग बक्सों मे छिपा कर रखा गया था. पुलिस के मुताबिक तस्करी का सामान छिपाकर लाने के लिए बस की सीट के नीचे यह विशेष बॉक्स बनवाए गए थे.

Related News
1 of 817

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम…

जब्त की गई वॉल्वो बस गाजियाबाद के रहने वाले सुनील की है जो ओडिशा से मेरठ तक अपनी बस चलवाता है. वो इसका इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करता है. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है. वहीं मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कार्रवाई करने वाली पुलिस की टीम को 20 हजार रुपए नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें..पति की घिनौनी करतूत, पत्नी की गुप्तांग की तस्वीरें की वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...