मेरठ जिला पंचायत सदस्य की दिल्ली में गोली मारकर हत्या

0 35

मेरठ — जिले में लगातार हो रहे एनकाउटंर के बाद भी हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे है।

ताजा मामले में मेरठ से बसपा जिला पंचायत सदस्य दिलशाद खान की दिल्ली में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जूट गई है।

Related News
1 of 788

बता दें कि मेरठ के वार्ड नंबर-34 से जिला पंचायत सदस्य दिलशाद प्रॉपर्टी डिलिंग का काम भी करता था। सोमवार शाम वह बाटला हाउस के पास हरी मस्जिद से नमाज पढ़ने के बाद बाहर निकल रहा था तभी उस पर अंधाधुध फायरिंग शुरू हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिलशाद के भतीजे वसीम ने बताया कि उसकी पत्नी रिजवाना, बेटी मरियम, बेटा उमर व अंबार साथ रह रहे थे। हत्या की सूचना मिलते ही परिजन दिल्ली रवाना हो गए हैं।

परिजनों के मुताबिक रमजान के दौरान दिलशाद का गांव के ही लोगों से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दिलशाद के ऊपर 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था और वह तिहाड़ जेल भी गया था। तिहाड़ में वह 28 दिन रहा और 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर वापस आया था। हालांकि हत्या की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और यह भी पता क रही है कि क्या हत्यारे वही लोग तो नहीं हैं जिनसे दिलशाद का झगड़ा हुआ था। गौरतलब है कि, दिलशाद खान ने बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिह्न पर मेरठ के वार्ड नंबर-34 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। 

(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...