मेरठःआधी अधूरी तैयारियों के बीच कावड़ यात्रा शुरू, प्रशासन ने कसी कमर

0 21

मेरठ — यूपी के मेरठ जिले में आधी अधूरी तैयारियों के बीच कावड़ यात्री आने शुरू हो गए हैं। कांवड़ मार्ग पर शिविर भी लगने शुरू हो गए हैं।

कावड़ मार्ग मुरादनगर से रुड़की के मंगलौर तक 121.34  किलोमीटर लंबा है, जिसमें गाजियाबाद जिले में 13 किलोमीटर, मेरठ में 41.65 किलोमीटर, मुजफ्फरनगर में 53.59 किलोमीटर, मंगलौर में 13 किलोमीटर है ।

कांवड़ पटरी मार्ग यूपी की सीमा में 108.24 किलोमीटर लंबा है और इसकी चौड़ाई 7 मीटर है ।नेशनल हाईवे पर जगह-जगह कंस्ट्रक्शन की वजह से यह मार्ग संकरा भी होता जा रहा है ऐसे में पथ प्रकाश व्यवस्था से लेकर चिकित्सा व्यवस्था और कानून की व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर है ।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि 15 जुलाई तक सभी कार्य पूरे करने थे। फिलहाल पथ प्रकाश का काम चल रहा है सभी लोगों को अपने अपने कार्य निपटाने के लिए कह दिया गया है।वहीं  कांवड़ मेले के चलते सुरक्षा के अभूतपूर्व  इंतजाम किए गए हैं और पूरे मेरठ जोन को  सेक्टर में बाट कर कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना एक चुनौती है ।

इसके अलावा इस काम यात्रा में 344 मिश्रित इलाकों पर पैनी नजर रखी जाएगी मेरठ रूट को 18 सुपर जोन + 104 जोन + 53 सबजोन ,306 सेक्टर 80 सेक्टरों में बांटा गया है।विभिन्न स्थानों पर 75 वॉच टॉवर और 746 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ।337 अस्पतालों को आपात स्थिति में तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं स्थानीय पुलिस तो इस कावड़ मार्ग यात्रा को सुरक्षा प्रदान करेगी साथ ही साथ 19 कंपनी पीएसी दो कंपनी फल्ड पीएसी 11 एएसपी,26 डीएसपी ,77 इंस्पेक्टर,160सब इंस्पेक्टर ,650 कांस्टेबल,दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर,5 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ,15 मुख्य आरक्षी यातायात, 50 आरक्षी यातायात को मेरठ कावड़ मार्ग पर सुरक्षा की ड्यूटी में लगाया गया है ।

2 ड्रोन कैमरे से 17 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक इस यात्रा पर नजर रखी जाएगी और 25 से 30 जुलाई के बीच 10 कैमरे लगाए जाएंगे वही एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने बताया है कि खाद्य पदार्थ की लगने वाली दुकानों पर संबंधित विभाग नजर रखेंगे और गुणवत्ता के साथ साथ महंगे दाम पर न बिक पाए इसका भी ध्यान रखेंगे ।डायवर्जन के लिए पूरी प्लानिंग की जा रही है। वहीं पिछले साल की तरह इस साल भी हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाने की योजना बनाई गई है जिसको मुख्यमंत्री योगी अंजाम देंगे।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...