Meerut: गंगा नदी में डूबी नाव,16 लोग थे सवार, हादसे का CM योगी ने लिया संज्ञान

0 327

उत्तर प्रदेश के मेरठ से गंगा नदी में नाव डूबने की एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. इसमें तकरीबन 15-16 लोग सवार थे. अब तक 12 को बचा लिया गया है. साथ ही नाव पर ले जाई जा रही करीब 6 बाइकें भी जलमग्न हो गईं. गंगा नदी का बहाव तेज होने के कारण 6 लोगों के लापता होने की जानकारी भी सामने आई है. लापता की तलाश के लिए जिला प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है.

ये भी पढ़ें..Womens Asia Cup 2022: भारत ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हराकर सातवीं बार जीता एशिया कप

मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि ‘मेरठ से बिजनौर की ओर जा रही नाव में करीब 15-16 लोग सवार थे. अब तक 12 को बचा लिया गया है. पीएसी बाढ़ कंपनी और एनडीआरएफ द्वारा चलाया जा रहा बचाव अभियान जारी है. पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर हैं. पिछली बार आई बाढ़ के कारण पुल (नदी में) का संपर्क मार्ग पहले टूट गया था. जलस्तर कम होने पर इस पर काम शुरू हो जाएगा. स्थानीय लोगों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.’

दरअसल, मेरठ के हस्तिनापुर से बिजनौर होते हुए चांदपुर जाने के लिए लोगों को गंगा नदी को होकर गुजरना पड़ता है. इसको पार करने के लिए एक पुल बना था, जोकि बारिश के चलते 2 महीने पहले टूट गया था. मंगलवार को भी नाव पर सवार लोग गंगा नदी पार कर रहे थे, इसी बीच नाव गंगा नदी में जलमग्न हो गई. नाव में सवार एक महिला कोल्ड्रिंक की बोतलें लिए थी. जब नाव डूबने लगी, तो कुछ लोगों ने कोल्ड्रिंक की बोतलों का सहारा लिया. जिससे 11-12 लोग तैरकर बाहर आ गए.

Related News
1 of 1,143

पीड़ितों के मुताबिक, ज्यादा लोग और 6 बाइकें होने से नाव ओवरलोड हो चुकी थी. जिसकी वजह से नाव बीच नहर में जाकर एक पिलर से टकरा गई और फिर टूट गई. हालांकि, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गोताखोरों की टीम डूबे हुए लोगों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...