मेरठःधूमधाम से मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन

0 22

मेरठ — सोमवार रात जैसे ही प्रभु यीशु के जन्म का पता चला तो घरों से लेकर चर्चों में खुशियां छा गई। मैरी मैरी क्रिसमस की धुन बजने लगी । 

चर्चों में पादरियों ने परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व की शांति के लिए प्रार्थना कराई । शहर के सभी प्रमुख चर्चों में क्रिसमस का उत्सव मनाया गया । सभी गिरजाघरों को लाइटों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया।

Related News
1 of 1,456

दरअसल सोमवार मध्यरात्रि 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म होते ही घंटे-घड़ियाल गूंज उठे। चर्च में क्रिसमस डे मनाने के लिए आसपास के क्षेत्र के साथ दूरदराज क्षेत्र से भी श्रद्धालु चर्च पहुंचेे। प्रभु यीशु का जन्म होते ही चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस दौरान कड़ाके की सर्दी के बावजूद रात में चर्च में आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं था। हजारों की संख्या में श्रद्धालु चर्च पहुंचे और विशेष प्रार्थना में शामिल हुए। 

बच्चा पार्क स्थित सेंट थॉमस चर्च में सोमवार मध्यरात्रि को जैसे ही 12 बजे और प्रभु यीशु का जन्म होते ही घंटे घड़ियाल गूंज उठे। इस दौरान चर्च में विशेष प्रार्थना हुई। चर्च के मुख्य पादरी फादर पीके जोशी ने विशेष प्रार्थना कराई। इस दौरान विश्व में अमन शांति एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना की गई। चर्च में देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का आना लगा रहा। इस दौरान चर्च में सुरक्षा के पुख्ता इंत्जाम किये गये हैं। त्यौहार पर सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगाया गया है।

(रिपोेर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...