मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश भूरा गिरफ्तार

0 173

मेरठ — यूपी के मेरठ में शुक्रवार को हुए पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश रवि मलिक उर्फ भूरा गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश भूरा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस को चकमा देकर साथी फरार हो गया. जिसकी तलाश में टीम कांबिंग कर रही है. पुलिस को बदमाश के पास से एक टोयोटा कार और पिस्टल बरामद हुई हैं.

बता दें कि मेरठ के पल्लवपुरम इलाके के पुष्पविहार कॉलोनी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है.जिसमें एक लाख रुपये का इनामी बदमाश रवि मलिक उर्फ भूरा गोली लगने से घायल जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले 18 फरवरी को कई राज्यों के लिए सिरदर्द बना चुका शक्ति नायडू मेरठ पुलिस की गोली से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Related News
1 of 819

इस बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था.शक्ति दिल्ली का कुख्यात बदमाश था. उसने दिल्ली में एक सिपाही की 36 गोलियां मारकर हत्या की थी.इसके अलावा मेरठ में भी हाल ही में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की गई थी.

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...