जिला स्वास्थ्य समिति के फाइलेरिया अभियान में बांटी गई दवाएं

0 25

लखनऊ–जनपद में चलाए जा रहे फाइलेरिया अभियान के क्रम में आज मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम को उनके कार्यालय में अर्बन सी0एच0सी0 रेड क्रॉस कैसरबाग लखनऊ की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती मनोरमा द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलाई गई।

Related News
1 of 443

मंडलायुक्त ने बताया कि जनपद लखनऊ में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 17 फरवरी से 29 फरवरी तक फाइलेरिया अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आपके घर में फाइलेरिया से बचाव की दवा पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी को वर्ष में एक बार डी0ई0सी0 की टेबलेट व एल्वेन्डा जोल की दवा खानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फैलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है। इसका प्रमुख लक्षण हाथ पैर या शरीर के अन्य किसी हिस्से में सूजन होना है। इसके बचाव के लिए हमें अपने घर के आस.पास साफ.सफाई रखनी चाहिए तथा घर के आसपास पानी नहीं जमा होने देना चाहिए। रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए. इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे एम0डी0ए0 कार्यक्रम के दौरान वर्ष में एक बार फाइलेरिया की दवा जरूर खानी चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को या दवा नहीं खानी चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...