मासूम की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर लगाया गंभीर आरोप
हरदी थाने के कोटिया गांव निवासी पंकज कुमार पाल की तीन माह की बेटी शिवांशी की चार जनवरी को ठंडक से निमोनिया की शिकायत हो गयी थी । पंकज व उसकी पत्नी ने उसे शहर स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। पांच जनवरी की रात में बेटी शिवांशी की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने स्टाफ को पैसा न देने की वजह से इलाज में लापरवाही की बात कहते की मृत मासूम के पिता पंकज ने बिलखते हुए बताया कि वार्ड में मौजूद स्टाफ ने कमरे में बुलाकर धन की मांग की । रविवार को फिर बुलाकर धन मांगा गया। इंकार किए जाने पर बेटी को रेफर कर देने की बात भी कही उसने कहा कि धन न मिलने पर चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही की। जिसके चलते उसकी बेटी की मौत हो गयी ।