लखनऊ: Media फोटोग्राफर्स क्लब ने शुरू की सहायता सेवा

0 24

लखनऊ–Media फोटोग्राफर्स क्लब जो विगत कई वर्षों से छायाकारों और न्यूज़ कैमरामैनो के बीच में कार्य करता आ रहा है उसमें चाहे उनका दुर्घटना बीमा हो या आवास की समस्या हो अथवा श्रद्धांजलि सभा ।

यह भी पढ़ें-बदायूं: लॉकडाउन के चलते डोर टू डोर दिया जा रहा है खाने पीने का सामान

यह बहुत सी सामाजिक समस्याओं में हमेशा साथ रहने वाला संगठन आज इस आपदा के समय में भी अपने साथियों के साथ खड़ा है। आज से Media फोटोग्राफर्स क्लब ने सहायता सेवा हेल्पलाइन शुरू की है, जिसका शुभारंभ लोक भवन में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, सूचना निदेशक शिशिर, संयुक्त निदेशक हेमंत सिंह, क्लब के सचिव मनोज छाबड़ा अध्यक्ष एसएम पारी, संयुक्त सचिव नंदकुमार सिंह, मंजू श्रीवास्तव, सपन पाल सदस्य संदीप रस्तोगी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया।

Related News
1 of 450

सहायता सेवा का शुभारंभ करते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सभी को एक दूसरे की मदद की जरूरत है। सरकार की तो पूरी कोशिश है कि कोई भूखा न रहे ऐसे में यदि अपने अपनो की सहायता करे तो बहुत अच्छा है ।मीडिया Media फोटोग्राफर्स क्लब सहायता सेवा के माध्यम से जो कार्य करने जा रहा वह सराहनीय है।

सूचना निदेशक श्री शिशिर ने कहा कि एक दूसरे की मदद से हम इस आपदा से निपट सकेंगे। मीडिया Media फोटोग्राफर्स क्लब का यह प्रयास काबिले तारीफ है। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष एसएम पारी ने बताया किस आपदा के समय में बहुत से समाचार पत्र व न्यूज़ चैनल कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिसके कारण हमारे छायाकार और न्यूज़ कैमरामैन बहुत संकट की घड़ी से गुजर रहे हैं जिसकी लगातार सूचनाएं मेरे पास आ रही थी मैंने अपने संगठन के सभी संरक्षको शुभचिंतकों पदाधिकारियों और सदस्यों कि सलाह ली और यह निर्णय लिया गया कि हम आपदा में फंसे हम अपने साथियों की मदद के लिए खड़े होंगे जिनको हमारी जरूरत है कोई भी छायाकार या न्यूज़ कैमरामैन किसी मुश्किल में है तो हमारे नंबर 94 150 19786, 8081741076 पर कॉल कर सकता है या व्हाट्सएप मैसेज दे सकता है हमारे छायाकार जो इस सेवा में लगाए गए हैं वह तुरंत उनसे संपर्क करेंगे और उन तक पहुंचेंगे यह कार्य क्लब के पदाधिकारी संरक्षक व शुभचिंतकों के सहयोग से किया जा रहा है।

अगर कोई संस्था या व्यक्तिगत इस सहायता सेवा से जुड़ना चाहता है या कोई मदद करना चाहता है तो वह सिर्फ क्लब से संपर्क करे व्यक्तिगत नहीं। आपकी हर मदद का हम स्वागत करेंगे। मीडिया के हर सिपाही की मदद के लिए हम सब को आगे आना है करोना को भगाना है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...