प्रेम प्रसंग के चलते एमबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0 12

मथुरा–एक बार फिर मथुरा की जीएलए यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है । यहाँ प्रेम प्रसंग के चलते एमबीए की छात्रा ने फांशी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

Related News
1 of 792

जीएलए यूनिवर्सिटी के गोदावरी होस्टल में उस समय हड़कम्प मच गया । जब यहां पढ़ने वाली एमबीए की छात्रा आरती के आत्महत्या किये जाने की जानकारी मिली । एमबीए 2nd ईयर की छात्रा आरती ने फांशी लगाकर आत्महत्या कर ली । छात्रा के द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाँच में जुट गई । इस दौरान पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी । पुलिस ने छात्रा की मोवाइल चैटिंग के जरिये मिली जानकारी पर एक छात्र को भी हिरासत में ले लिया है और छात्रा के कमरे को फिलहाल सील कर दिया है । 

आरती ने आत्महत्या प्रेम प्रसंग के चलते की यह अभी भी सवाल बना हुआ है । लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशाशन जिस तरह मामले को दवाने का प्रयास कर रहा है उससे वह भी सवालों के घेरे में है वही लड़की के रिश्ते मेँ भाई लगने वाले युवक ने बताया है कि हमको हमारी बहन कि मौत कि कोई जानकारी नही दी कि आपकी बहन ने फांसी लगा ली है और हमारी कल रात को भी इससे बात हुयी थी। मगर ऐसा कुछ नही बताया कि कहीं कोई समस्या है। इसके बाद जहां पुलिस ने एक लड़के को हिरासत मेँ लिया है वही परिजनो ने भी पुलिस मेँ शिकायत दर्ज करा दी है। 

(रिपोर्ट- सुरेश सैनी, मथुरा ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...