विकास कार्य के पत्थर पर महापौर का नाम गायब, अभियंता को लगाई फटकार
लखनऊ–महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोन 2 के विभिन्न वार्डों के नालों की सफाई करा कई स्थानों पर दुबारा सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें-UP Board Result 2020 : यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को पहली बार मिलेगी ऐसी मार्कशीट…
राजा बाजार वार्ड में नाले देखने पहुँची महापौर की नजर नगर निगम द्वारा कराए गए। विकास कार्यों के पत्थर पर पड़ी जहाँ पार्षद और पार्षद पति का नाम तो था पर विभाग की मुखिया महापौर संयुक्ता भाटिया का नाम गायब मिला, जिस पर उन्होंने अभियंताओं पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई और पत्थर पर कार्यकारिणी समिति और सदन द्वारा पास किये गए नियम अनुरूप महापौर और पार्षदों के नामों को लिखवाने के लिए निर्देशित किया।
राजाजीपुरम में नपवाई नाले की गहराई-
राजाजीपुरम में एमआईएस स्कूल के सामने महापौर संयुक्ता भाटिया में अपने सामने नाले की गहराई की जांच कराई साथ ही भरे नाले की सफाई अपने सामने तलीधार सफाई कराई।
पार्षद की शिकायत पर सीएमएस के सामने अवैध अतिक्रमण हटाने के भी दिए निर्देश-
राजाजीपुरम के तालकटोरा थाना के सीएमएस स्कूल पहुँची महापौर संयुक्ता भाटिया को पार्षद शिवपाल सवारियां ने बताया कि विगत कई महीनों से सदन में स्कूल के सामने नगर निगम की जमीन पर अवैध कार शोरूम की शिकायत करता आ रहा हूं परंतु अभी तक इसको नही हटाया गया है । जिस पर महापौर में जोनल अधिकारी से प्रकरण पूछा जिसपर जोनल अधिकारी ने बताया कि एक बार यहाँ पर पर अतिक्रमण हटाने आये थे पर फ़ोर्स उपलब्ध नही हो पाई थी, जिसपर महापौर ने दुबारा अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया।