हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर के बाद मायावती का बड़ा बयान

मायावती ने हैदराबाद पुलिस की सराहना करते हुए यूपी पुलिस को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी

0 35

हैदराबाद — पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के बाद देशभर से हैदराबाद पुलिस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इसी बीच बसपा सुप्रीमों मायावती ने बड़ा बयान दिया है।

Related News
1 of 1,350

दरअसल मायावती ने हैदराबाद पुलिस की सराहना करते हुए यूपी पुलिस को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, पर यहां की सरकार सो रही है। यूपी और दिल्ली में भी क्रिमिनल्स को मेहमानों की तरह ट्रीट किया जा रहा है। यूपी में अभी जंगलराज है।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को सीन रिक्रिएट करने के लिए मौके पर ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...