मायावती को बड़ा झटका,बसपा के दो वरिष्ठ नेता सपा में शामिल

इससे पहले गुरुवार को बस्ती से बीएसपी के पूर्व लोकसभा सांसद लालमणि प्रसाद ने भी बसपा से अपना इस्तीफा दे दिया था.

0 94

लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो वरिष्ठ नेताओं ने मायावती को बड़ा झटका देते हुए सपा दामन धाम दिया है जिन्हें आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Related News
1 of 1,496

दरअसल उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर जल्द होने वाले उपचुनावों लेकर अखिलेश ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस रखी थी.जिसमें अखिलेश ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के दो नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा कार्यालय में बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाल अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए, वहीं बीएसपी के कोऑर्डिनेटर रह चुके मिठाई लाल ने भी सपा में शामिल हो गए. इन नेताओं के सपा में जाने से बसपा सुप्रीमो मायावती  के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को बस्ती से बीएसपी के पूर्व लोकसभा सांसद लालमणि प्रसाद ने भी बसपा से अपना इस्तीफा दे दिया था. पूर्व सांसद ने पार्टी सुप्रीमो मायावती को भेजे अपने पत्र में उन्होंने बीएसपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही थी. लालमणि वर्तमान में सिद्धार्थनगर के जिला को-ऑर्डिनेटर थे. वहीं लालमणि प्रसाद ने आरोप लगाया कि वर्तमान बीएसपी की रीतियों और नीतियों से वो सहमत नहीं हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...