मायावती ने BJP की जमकर की खिंचाई, कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ पर कही बड़ी बात
कानपुर–कानपुर में अकबरपुर लोकसभा सीट से अपने गठबंधन के प्रत्यासी निशा सचान को जिताने के लिए बीएसपी प्रमुख मायावती रैली करने पहुंची तो उन्होंने जहा कांग्रेस की न्याय योजना में गरोबो हर महीने छै हजार देने की घोषणा का विरोध किया।
वही बीजेपी की धार्मिक भावना फैलाने और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिए जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा की जब पहले दूसरे चरण में बीजेपी का धार्मिक कार्ड नहीं चला तो उन्होंने मध्यप्रदेश से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव लड़ाने ले आये और अब दो तीन दिनों से देख रही हूं कि श्री नरेंद्र मोदी आरक्षण की बात करने लगे है। जब योगी और साध्वी नहीं चले तो रिजर्वेशन की बात करनी शुरू कर दी है। उन्होंने जनता को यह समझने की कोशिस की की नरेंद्र मोदी पिछड़े जन्मजात नहीं है बल्की जब उनकी गुजरात में सरकार थी तो अपनी जाट को पिछडो में शामिल करके उन्होंने पिछड़े समाज का हक़ मरने का काम किया है।
मायावती ने राहुल की छै हजार वाली योजना का जिक्र करते हुए कहा की कांग्रेस जो छै हजार रुपया महीना गरीबो को देने का वादा कर रही है उससे गरीबो का भला नहीं होगा बल्कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम गरीबो सरकारी और गैर सरकारी विभागों में नौकरी देने की कोशिश करेगे।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)