भाई पर हुई कार्रवाई से भड़कीं मायावती
लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मायावती के भाई पर गुरुवार को आयकर विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाई के बाद बसपा सुप्रीम भड़क उठी और भाजपा सरकार पर तीखा पलटवार किया है।
दरअसल अपने भाई पर कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान उन्होंने भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार पर आयकर विभाग की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा हमारे खिलाफ साजिश हो रही है।
माया ने कहा वर्तमान की भाजपा सरकार पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे। उन्होंने कहा भाजपा के पास 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति आई और उसी संपत्ति से उन्होंने लोकसभा चुनाव में गरीबों के वोट खरीदे।
मायावती ने कहा अटल जी की सरकार को छोड़ दो तो पिछली सभी सरकारें और वर्तमान में नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी मिलकर वंचितों को दबाने का कार्य कर रहे हैं। मायावती ने कहा चुनाव में भाजपा ने गरीबों के वोट खरीदे इस बात का सबूत है कि चुनाव के दौरान भाजपा के खाते में 2000 करोड़ रुपए आए।
बता दें कि गुरुवार को इनकम टैक्स ने मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी का नोएडा स्थित बेनामी प्लॉट जब्त किया है। आयकर विभाग के मुताबिक, इस प्लॉट को बेनामी संपत्ति माना गया है। नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित 7 एकड़ के इस प्लॉट की कीमत 400 करोड़ है। यहां फाइव स्टार होटल बनाने की योजना थी। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अब सीबीआई और ईडी में भी केस दर्ज होगा।