डेब्यू टेस्ट में मयंक ने खेली शानदार पारी, पहले दिन भारत का स्कोर 215/2
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरु हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने पहली पारी में दो विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 68 और कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
इससे पहले ओपनर मयंक अग्रवाल ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली। मयंक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने। वहीं, इस मैच में ओपनिंग करने वाले हनुमा विहारी 8 रन ही बना सके। दोनों विकेट पैट कमिंस ने लिए। इस दौरान विहारी और मयंक ने 40 रन की साझेदारी की।
दोनो ने आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का 21वां अर्धशतक है। मयंक और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। वहीं, पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े।ऑस्ट्रेलिया के की ओर से पैट कमिंस ने दो किकेट लिए।