Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का कहना है कि शमी ने रमजान के पवित्र महीने में रोजा नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर ने रोजा न रखकर बड़ा पाप किया है, शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं।
Mohammed Shami: शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते वायरल हुई थी फोटो
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते हुए एक फोटो वायरल हुई थी। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उनकी इस फोटो पर नाराजगी जाहिर की है और क्रिकेटर को नसीहत भी दी है।
रोजा ना रखकर शमी ने किया गुनाह- मौलाना शहाबुद्दीन
मौलाना शहाबुद्दीन ने मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर आपत्ति जताते हुए कहा, “इस्लाम ने रोजा को अनिवार्य करार दिया है और अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता है, तो वह बहुत बड़ा गुनाहगार है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी यही किया है, उन्होंने रोजा नहीं रखा, जबकि रोजा रखना उनका अनिवार्य कर्तव्य है। रोजा न रखकर मोहम्मद शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है, शमी शरीयत की नजर में अपराधी हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद शमी को ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। मैं भी उन्हें इस्लाम के नियमों का पालन करने की हिदायत और सलाह देता हूं। उन्हें क्रिकेट खेलना चाहिए, खेल खेलना चाहिए, सभी काम करने चाहिए, लेकिन अल्लाह ने जो जिम्मेदारियां दी हैं, उन्हें भी पूरा करना चाहिए। मोहम्मद शमी को ये सारी बातें समझनी चाहिए।
Mohammed Shami ने लिए थे 4 विकेट
बता दें कि दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई।
265 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के दौरान शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते हुए एक फोटो सामने आई, जिस पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)