पुलिस के सामने किसान नेता की जमकर पिटाई,SSP ऑफिस में घुसकर बचाई जान
एटा — एटा में कानून के रखवालों के सामनें ही किसान नेता की दबंगों ने जमकर पिटाई किए जाने का मामला सामनें आया है। पीड़ित किसान नेता को दलाल बताकर दबंगों ने भीड़ के सामनें जमकर पीटा।
एस एस पी कार्यालय के सामनें कचहरी रोड पर किसान नेता की पिटाई कर रहे दबंगों को रोकने के बजाय पुलिस की गाड़ियां निकलती रही लेकिन कानून रखवालों ने जैसे ऑखों पर पट्टी बांध ली हो। दबंगों के चंगुल से किसी तरह अपने को छुड़ाकर किसान नेता एसएसपी कार्यालय में घुसकर अपनी जान बचाई। पीड़ित किसान ने 51 हजार रुपये छीनकर ले जाने का भी आरोप लगाया है। निधौलीकलॉं के ब्लाक अध्यक्ष किसान नेता सतीश यादव वकील से मिलने कचहरी आये हुए थे।
उनका कहना है कि रोडवेज बस अड्डे से ही कुछ लोग उसका पीछा कर रहे थे लेकिन भीड़-भाड़ देख वहॉं दबंगों ने कुछ नहीं किया जब वो कचहरी रोड पर वकील के बस्ते के समीप पहुंचे ही थे तभी दबंगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई के बाद उनकी जेब में रखे 51 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये। दबंगों ने भीड़ के सामनें दलाल बताकर उनसे लूट की है। पीड़ित का कहना है कि अफरा-तफरी मचने और उनकी पिटाई के दौरान पुलिस की गाड़ियां निकलती रही लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं बचाया। एस एस पी कार्यालय और न्यायल के सामने इस घटना की कानून के रखवालों द्धारा की गयी घोर अनदेखी से प्रदेश में कानून-व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है वहीं पुलिस के आला अधिकारी पूरी घटना से अंजान बने रहे।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)