कोरोना वायरस की अफवाह से मथुरा फैली दहशत
मथुरा –यूपी के मथुरा में उस वक्त दहशत फैल गई जब कोरोना वायरस के लक्षण होने की शिकायत को लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल में एक रत्न कारोबारी के पहुंचा. दरअसल, राया का रहने वाला 48 वर्षीय रत्न कारोबारी रविंद्र कुमार कोरोना वायरस की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल मथुरा में पहुंचा था.
उसका कहना था कि वह श्रीलंका से 16 तारीख को इंडिया पहुंचा था, लेकिन श्रीलंका में वह चाइनीज व्यक्ति के संपर्क में आया था. इसके बाद उसको सांस लेने में समस्या हो रही थी. इसी की जांच कराने के लिए वह जिला अस्पताल पहुंचा है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि उसे एलर्जी की समस्या है.
नहीं मिले कोरोना वायरस के लक्षण
वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस आरएस मौर्या ने फिजीशियन डॉ. रवि महेश्वरी को जांच के लिए भेजा. डॉक्टरों की टीम ने पीड़ित को इंजेक्शन लगाने के बाद आवश्यक दवाइयां दी. इससे उसके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा. इसके बाद आरएस मौर्य ने बताया कि मरीज में कोरोना वायरस की कोई लक्षण नहीं पाए गए. लेकिन मरीज और उसके परिजन लगातार इस वायरस के लक्षणों से ग्रसित होने की बात कह रहे थे. मरीज को आवश्यक दवाई और इंजेक्शन दे दिए गए हैं. मरीज में सर्दी जनित बीमारियों के लक्षण मिले थे.