मथुराःशहीद हेमराज की पत्नी ने किया 100 फीट ऊंचे तिरंगे का अनावरण

0 21

मथुरा — देश कि रक्षा करते हुए शहीद होने वाले जांबाज जवानो कि याद मेँ आज मथुरा के रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा सौ फीट ऊँचा तिरंगा फहराया गया जिसका उदघाटन सीमा पर अपना सर कटा कर शहीद हुए लांस नायक हेमराज कि पत्नी धर्मवती ने किया .

Related News
1 of 1,456

शहीद हेमराज कि पत्नी धर्मवती ने जहां पहले तिरंगे को नमन किया वही नारियल फोड़कर और फीता काटकर उसका उदघाटन किया जिसके बाद मथुरा के जंक्शन पर सौ फीट ऊंचे तिरंगे ने अपनी शान मेँ लहराते हुए लोगो को आकर्षित किया .

मथुरा जंक्शन पर सौ फीट ऊंचे तिरंगे के उदघाटन मेँ रेलवे के डीआरएम रंजन सिंह और मथुरा जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक के एल मीना भी शामिल हुए जिन्होने बताया कि हमने ये तिरंगा मथुरा मेँ पहला लगाया है इसके बाद आगरा मेँ भी इसी तरह से सौ फीट ऊँचा तिरंगा फहराया जाएगा जोकि पूरी नॉर्थ रेलवे मेँ दो ही रेलवे द्वारा लगाए जाएंगे जिसमे मथुरा क़ा नंबर पहले आया है और इसमे लगभग दस लाख रुपए कि लागत से ये झंडा लगाया गया हैं . जोकि देश के शहीदो के लिए रेलवे कि तरफ से भाव पूर्ण श्रधांजलि के रूप मेँ लगाए गय हैं .

(रिपोर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...