नवरात्रि स्पेशल: इस मठिया देवी मंदिर में 15 साल से जल रही है मां की अखंड ज्योति
फर्रुखाबाद– प्राचीन मठिया देवी मंदिर में 15 साल से मां की अखंड ज्योति जल रही है। श्रद्धालु ज्योति के दर्शन कर मनौती मांगते हैं। चैत्र नवरात्र में देवी मंदिरों में हवन कर माता का आहवान किया जाता है। रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मंदिर काफी पुराना है।
नवरात्र में यहां मेला सा लगा रहता है। नगर के प्राचीनतम मठिया देवी मंदिर पर पुरानी परंम्परा का निर्वहन करते हुये हवन का आयोजन किया जाता है । गौरतलब है कि सडक के बीचो बीच होने के कारण इस मंदिर को अंग्रेजों ने हटाने का भरसक प्रयास किया था तो अंग्रेजों पर तरह तरह की विपत्तियां पडना शुरू हो गयीं थीं। जिसके बाद अंग्रेज इसे छोड कर चले गये थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि यहां हर रोज आकर माता की पूजा अर्चना की जाये तो उसकी मन की मुराद जरुर पूरी होती है।
मठिया देवी मंदिर में 15 साल से अखंड ज्योति जल रही है। पुजारी बताते हैं कि मंदिर के अंदर स्थापित मां मंगला माता मूर्ति के पास में ही बनी एक अलमारी में वर्ष 1999 में अखंड ज्योति जलाई गई थी। तब से यह अखंड ज्योति दिन-रात लगातार जल रही है। अखंड ज्योति जलाने में सभी भक्त सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति के दर्शन कर जो लोग मनौती मांगते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं। नवरात्र पर मंदिर में जल रही अखंड ज्योति के दर्शन को भीड़ उमड़ती है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )