भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस दिन से शुरू होगा मुकाबला, भारत के कई बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून से खेलेगा।

0 604

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून से खेलेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और कोविड-19 के टेस्ट को पूरा कर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसके अलावा भारतीय टीम रविवार 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी। फिर पहले टी20 मैच के लिए अपनी तैयारियां शुरू करेंगी। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में मौजूद नहीं होंगे।

ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे टी20 टीम का हिस्सा:

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। तो यहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस सीरीज की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। दूसरी तरफ IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को भी इस सीरीज का हिस्सा बनाया गया है।

जल्द भारत के नाम दर्ज होगा टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड:

भारतीय टीम सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बनने से अब मात्र एक ही जीत दूर है। बता दें कि भारतीय टीम अभी लगातार सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ संयुक्त रूप तीसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान और रोमानिया ने अभी तक लगातार 12 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं भारत एक और मैच जीत दर्ज कर 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

Related News
1 of 323

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

https://twitter.com/OfficialCSA/status/1532259232849985538?s=20&t=VbOXLSjfJtRTh7clTl-n-w

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन।

 

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...